सुबह से लापता युवक नए मकान में फंदे में लटकता मिला

Jan 11, 2023 - 01:45
 0  235
सुबह से लापता युवक नए मकान में फंदे में लटकता मिला

उमरिया।  कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मजमानी कला में अज्ञात कारणों से 16 वर्षीय युवक ने फंदे में झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है, इस घटना की जानकारी देर रात परिवारजनों को मिली है।  घटना स्थल देखकर कयास लगाया जा रहा है कि नाबालिक सम्भवतः 4 से 5 घण्टे पूर्व आतमघाती कदम उठाया है।

          इस मामले में बताया जाता है कि परिवार जंन सुबह से अपने पुराने घर पर थे,इसी बीच नाबालिक युवक लवकुश पिता शंभू महरा उम्र 16 वर्ष निर्माणाधीन नए घर पर आया और आतमघाती कदम उठाया है, देर शाम जब वह घर वापस नही पहुंचा तो परिवारजनों को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद गांव में उसकी तलाश की गई, बाद में युवक को नए मकान में मृत अवस्था मे फंदे में लटकता पाया गया।  घटना के बाद से ही परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है, वही ग्रामीण भी इस घटना से हतप्रभ और शोकाकुल है,बताया जाता है कि ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सम्बंधित कोतवाली पुलिस को दे दी है, जल्द ही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर ज़रूरी कार्यवाही करेगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow