करणी सेना ने भरी हुंकार, लाखों की तादाद में जुटे माई के लाल, कहा-व्यवस्था सुधारे नही तो होगा तख्तापलट

Jan 9, 2023 - 06:28
 0  106
करणी सेना ने भरी हुंकार, लाखों की तादाद में जुटे माई के लाल, कहा-व्यवस्था सुधारे नही तो होगा तख्तापलट

एमपी । माई के लालों ने आज रविवार को राजधानी की व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भोपाल के जंबूरी मैदान में 3 लाख से ज्यादा की संख्या में जुटे करणी सेना के लोगों ने सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है सरकार से उनकी मांग है कि सरकार जातिगत आरक्षण पर पुनः समीक्षा कर आर्थिक रूप से आरक्षण लागू करें और ऐक्टोसिटी मामले में भी विचार करें। इसके अलावा करणी सेना ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर हुंकार भरी है।

          महा सम्मेलन के दौरान करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने चेतावनी दी कि सरकार जातिगत आरक्षण समाप्त करें वरना हम चुनावी राजनीति से परहेज नहीं करेंगे। हम व्यवस्था सुधार के लिए आंदोलन कर रहे हैं। सवर्ण और पिछड़ा वर्ग हमारे साथ है। हम मिलकर तख्ता पलट देंगे। करणी सेना, आर्थिक आधार पर आरक्षण, जातिगत आरक्षण की पुन: समीक्षा और ऐट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है।

          करणी सेना के महाआंदोलन की वजह से भेल के आस-पास की सड़कों पर जाम लग गया। भीड़ बढ़ती देख ट्रैफिक पुलिस ने जंबूरी मैदान की ओर जाने वाले रास्‍तों पर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow