सीमांकन के 6 माह से अधिक से लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करनें के राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए निर्देष
उमरिया। राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने निर्देष दिए कि जिले में 6 माह से अधिक समय से लंबित सीमांकन के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाए। आपने कहा कि जिन राजस्व निरीक्षकों के पास सीमांकन के कम प्रकरण दर्ज है, वे राजस्व निरीक्षक अपने कार्य क्षेत्र के सीमांकन के प्रकरणों का तत्काल निराकरण करें। कलेक्टर ने समस्त तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को निर्देषित किया कि जिन राजस्व निरीक्षकों के सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण हो जाए उन राजस्व निरीक्षकों को दूसरे सर्किल में प्रकरण सौंपकर सीमांकन के निर्देष दिए जाए। आपनें समाधान ऑनलाईन में चयनित विषयों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनका निराकरण प्राथमिकता के साथ करें तथा सीएम हेल्पलाईन में इन विषयों पर लंबित षिकायतें जो सीएम हेल्पलाईन के पोर्टल पर दिख रही है उनका भी निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना , स्वामित्व योजना सहित आरसीएमएस पोर्टल के विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक में एसडीएम सिद्धार्थ पटेल तथा समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अधीक्षक भू अभिलेख सतीष सोनी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?