टाईगर दिखाने नियमों की धज्जियां, 15 दिन बाद भी कार्यवाही नही
उमरिया। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में एक ओर नियमों के विपरीत कोई भी काम नही करने की बड़ी बड़ी सलाहें दी जाती हैं वहीं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए जंगल के अंदर मनमानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वन्य जीव टाईगर को चारों ओर से घेर कर उसका रास्ता रोक लिया गया, एक ही जगह पर आधा दर्जन से अधिक सफारी वाहन मौजूद रहे। यह वीडियो बीते 7 दिसंबर के धमोखर गेट की शाम की सफारी का है, जहां किस तरह से तय रास्ते से हटकर वाहनों को टाईगर के बेहद नजदीक जाकर फोटो सूट करने और वीडियो बनाने की होड़ लगी रही।
बताया जा रहा है कि 8 दिसंबर को इस लापरवाही को लेकर पर्यटन अधिकारी ताला ने 4 वाहनों के गाईड और चालकों को नोटिस देते हुए जबाव तलब किया है, लेकिन समय के साथ साथ प्रबंधन ने नियमों को दरकिनार कर दिया और एक बार फिर उक्त वाहन जंगल में अपनी आमद दर्ज करा रहे हैं।
What's Your Reaction?