MP: शहडोल में बेशकीमती लकड़ी से भरा ट्रक जब्त
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में छत्तीसगढ़ से उत्तरप्रदेश ले जा रही बेशकीमती लकड़ियों से भरी ट्रक को जब्त किया है।
शहडोल के ब्यौहारी थाना पुलिस ने लाखों की बेशकीमती लकड़ियों से भरी ट्रक पकड़ी है। यह ट्रक छत्तीसगढ़ के जनकपुर से जयसिंहनगर होकर ब्यौहारी से उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर ब्यौहारी पुलिस ने थाने के सामने से ट्रक क्रमांक MP19HA2153 को पकड़ा। पकड़े गए ट्रक में 14 नग मोटी-मोटी सरई की इमारती लकड़ी मिली।
ट्रक चालक के पास ट्रक में लोड सरई की लकड़ी का परिवहन करने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं था। बिना बिल्टी के जंगल से चोरी की 14 नग मोटी सरई की इमारती लकड़ी लोड कर अवैध रूप से परिवहन करना पाया गया है। मौके से ट्रक और उसमें लोड 14 नग सरई की इमारती लकड़ी को जब्त किया है। पकड़ी गई लकड़ी और ट्रक की कीमत 30 लाख रुपये बताई गई है। साथ ही ट्रक चालक सुनील कुमार खैरवार पिता रामसुमिरन खैरवार (38 वर्ष) निवासी ग्राम खाममडांड़ थाना ब्यौहारी को गिरफ्तार कर ट्रक मालिक लक्ष्मी प्रसाद राय सतना निवासी के खिलाफ प्रथम दृष्टया धारा 379,414 ता.हि.एवं 5/16 म.प्र.वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
What's Your Reaction?