कोर्ट परिसर से भागा कैदी, पुलिसकर्मियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, IT और एक आरक्षक घायल

Dec 16, 2022 - 10:41
Dec 16, 2022 - 10:50
 0  71
कोर्ट परिसर से भागा कैदी, पुलिसकर्मियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे बाद पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, IT और एक आरक्षक घायल

शहडोल। प्रोडक्शन वारेंट में शहडोल जिला न्यायालय में आए धोखाधड़ी जैसे अन्य संगीन मामलों का एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। आरोपी को पकड़ने के दौरान टीआई समेत एक आरक्षक घायल हुए हैं।
          दरअशल, कोतवाली अन्तर्गत घरौला मोहल्ला निवासी विचाराधीन कैदी शिवां सिंह बघेल धोखाधड़ी जैसे अन्य संगीन मामले में शहडोल जेल में बंद था। उसे गुरुवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर प्रोडक्शन वारेंट के लिए न्यायालय लाया गया था। इस दौरान पुलिस अभिरक्षा से चकमा देकर आरोपी फरार हो गया। फिर क्या था पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। मामले की जानकारी लगते ही एसपी ने फरार हुए आरोपी के विरुद्ध 10 हजार के इनाम की घोषणा करते हुए गिरफ्तारी के निर्देश दिए, हालांकि कोतवाली टीआई संजय जायसवाल पुलिसकर्मियों के साथ बीटीआई कॉलोनी के पीछे घेराबंदी कर कैदी को पकड़ लिया। इस दौरान टीआई समेत एक आरक्षक घायल हो गए।
           कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि प्रोडक्शन वारंट में न्यायालय लाया गया आरोपी शिवां कोर्ट परिसर से फरार हो गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है। इस दौरान एक आरक्षक सहित वो खुद चोटिल हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow