MP में रिश्वतखोर पुलिसकर्मी ट्रैप: लोकायुक्त ने चौकी प्रभारी को 20 हजार लेते किया गिरफ्तार, FIR में धारा बढ़ाने के लिए मांगी थी घूस
पन्ना। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। फिर एक पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है। एक चौकी प्रभारी को लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है।
पन्ना जिले की हरदुआ चौकी के प्रभारी हरीराम उपाध्याय को लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। यह कार्रवाई सागर लोकायुक्त की टीम ने की है। दरअसल, चौकी प्रभारी हरीराम ने फरियादी भज्जू अहिरवार से एफआईआर में धारा बढ़ाने के एवज में रिश्वत मांगी थी, लेकिन फरियादी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी। शिकायत की जांच के बाद सही पाए जाने पर टीम ने आज रिश्वतखोर चौकी प्रभारी को दबोच लिया।
चौकी प्रभारी लम्बे समय से यहां पर जमे हुए हैं। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल टीम सेमरिया थाने में लाकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Source: online.
What's Your Reaction?