ड्रीम गर्ल कॉल सेंटर पर छापा: युवाओं से फोन पर मीठी-मीठी बातें कर युवतियां करती थीं ये काम, पुलिस ने संचालक को हिरासत में लिया

Nov 25, 2022 - 22:55
 0  168
ड्रीम गर्ल कॉल सेंटर पर छापा: युवाओं से फोन पर मीठी-मीठी बातें कर युवतियां करती थीं ये काम, पुलिस ने संचालक को हिरासत में लिया

इंदौर। इंदौर में आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल ‘ की तरह युवाओं से मीठी-मीठी बातें कर उनसे ठगी की जा रही थी। पुलिस ने ड्रीम गर्ल काल सेंटर पर छापा मारकर गिरोह के सरगना को हिरासत में लिया है। संचालक लड़कियों को सेंटर पर बैठाकर उनसे युवाओं से बात करवाता था।

          दरअसल, विजय नगर थाना पुलिस ने ऑर्बिट मॉल में स्थित ड्रीम गर्ल कॉल सेंटर पर छापा मार कार्रवाई की। यहां लड़कियां आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल की तर्ज पर लड़कों को काल करती थीं और घंटों प्यार भरी बातें करती थीं। फिर अपने जाल में फंसाकर उनसे ये लड़कियां ठगी की वारदात को अंजाम देतीं थी। काल सेंटर चलाने वाला युवक लड़कियां को बैठाकर यह यह गोरख धंधा चलवा रहा था।
          पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए कॉल सेंटर संचालक अतुल बोरकर को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow