72 घण्टे बाद लापता युवक पेड़ पर लटकता मिला
पीएम के लिए शव शहडोल भेजा गया
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कारी गड़हरी (मानिकपुर) में 48 घण्टे से अधिक समय से लापता धीरज पिता रामशरण यादव उम्र 26 वर्ष का शव पेड़ पर लटकता मिला है।यूवक ने आतमघाती कदम उठाया है या युवक की हत्या कर लाश को पेड़ पर लटकाया गया है,फिलहाल साफ नही है,परन्तु शनिवार से लापता युवक का शव जिन परिस्थितियों में मिला है,उससे साफ है कि युवक के लापता होने के कुछ ही घण्टे में उसकी मौत हो गई है।
बताया जाता है कि युवक का शव गांव से करींब डेढ़ किमी दूर स्थित एक खेत पर लगे छूले के पेड़ पर करींब 15 से 20 फिट ऊंचाई पर लटकता मिला है।इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है,और पंचनामा आदि ज़रूरी कार्यवाही कर शव को कब्जे में ली है।बताया जाता है कि शव की हालत बीते 48 घण्टे के अधिक समय बाद डीकॉम्पोज़ कम्पोज़ हो गई थी,जिसके बाद शव को मेडिकल कालेज शहडोल भेजा गया है।
इस मामले में सिविल सर्जन डॉ रोहेला ने बताया कि शव डीकॉम्पोज़ होने के बाद शहडोल मेडिकल कालेज भेजा जाता है, वहाँ पीएम के अलावा फोरेंसिक एक्सपर्ट्स होते है, जो सूक्ष्मता से जांच करते है।
What's Your Reaction?