एसइसीएल जोहिला क्षेत्र की कंचन खुली खदान में कंपनियों के खिलाफ मध्य प्रदेश ड्राइवर महासंघ ने शुरू किया अपनी जायज मांगों को लेकर जन आंदोलन
उमरिया। एसइसीएल जोहिला क्षेत्र नौरोजाबाद कंचन खुली खदान में मध्य प्रदेश ड्राइवर महासंघ के बैनर तले 4 नवंबर से गुम शुदा चौराहे मे जन आंदोलन में जा चुके हैं कंचन खुली खदान में बघेल ट्रांसपोर्ट ,साई, ट्रांसपोर्ट एसीसी ट्रांसपोर्ट अन्य कंपनियों द्वारा लगातार ड्राइवर के साथ शोषण करते हुए काम कराया जा रहा था, जिससे मध्य प्रदेश ड्राइवर महासंघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार रैदास के नेतृत्व में जिला प्रशासन को शोषण रोकने को लेकर पत्र के माध्यम से पूर्व में अवगत कराया जा चुका था लेकिन कंपनियों द्वारा ड्राइवर के साथ बेहद रूप से शोषण करते हुए काम लिया जा रहा था और धमकी देकर उन्हें ड्राइवर पद से हटा देने और बाहर के ड्राइवर लाकर काम करने की बात कही जा रही थी जिसे ड्राइवर महासंघ के जिला महासचिव मोहन यादव जिला उपाध्यक्ष राम किशोर साहू द्वारा जल आंदोलन की तैयारी कर 4 नवंबर से कंचन खुली खदान में अपनी जायज मांगों को लेकर कंपनियों के खिलाफ जन आंदोलन का मोर्चा खोल दिया है इसके पूर्व में भी कंचन खदान में पहुंचकर समस्त ड्राइवर संघ ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा दिया गया था कि यदि हमारी जायज मांगों को समय के साथ पूरा नहीं किया गया तो जन आंदोलन का रूप लेगा ड्राइवर के साथ अनदेखी शोषण कंपनियों द्वारा किया जा रहा है ना समय से भुगतान दिया जा रहा है ना बोनस ना एरियस ना पूरा पेमेंट बढ़ाने, पेमेंट दिया जा रहा आदि अन्य है 3 वर्षों से लगातार ड्राइवर के साथ कंपनियों द्वारा लगातार मनमानी तौर तरीके से काम 12 घंटे से अधिक काम लिया जा रहा है जिससे ड्राइवर महासंघ द्वारा सभी जिलाधिकारी और एसीसीएल को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन आवेदन पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ा कार्यवाही न होकर आखिरकार आंदोलन का रास्ता अतियार करना पड़ा। आंदोलन में शहडोल बुढार मैहर सतना डिंडोरी समस्त जिले भर के ड्राइवर महासंघ एकत्रित होकर अपनी हक की लड़ाई को लेकर जन आंदोलन में है
इनका कहना है जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम आंदोलन से पीछे हटने वाले नहीं हैं जिले में भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का रूप अख्तियार करेंगे संघ के रामकिशोर साहू उपाध्यक्ष ने कहा है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम आंदोलन पर रहेंगे ड्राइवर संघं में राम अंकित सिंह सोशल मीडिया प्रभारी ,विकास सिंह, संगठन मंत्री, आदि तमाम सैकड़ो की संख्या में ड्राइवर सघं एकत्रित होकर अपने हक की लड़ाई को लेकर आवाज बुलंद करते हुए जन आंदोलन का रुख अख्तियार किया है जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक होगा।
आंदोलन में राष्ट्रीय दलित आदिवासी महासंघ अध्यक्ष का मिला ड्राइवर महासंघ को समर्थन
मध्य प्रदेश ड्राइवर महासंघ द्वारा कंपनी के खिलाफ जन आंदोलन के दौरान राष्ट्रीय दलित आदिवासी महासंघ अध्यक्ष संजय भारती का समर्थन मिला है इन्होंने कहा है अधिकारी और ठेकेदार मिलकर कंपनी के लोग ड्राइवर के साथ शोषण कर रहे हैं जबकि श्रमिक मजदूरों को हक बराबर मिलना चाहिए लेकिन श्रम कार्यालय के अधिकारी द्वारा कभी यह प्रयास नहीं किया कि जिले में किनके साथ शोषण हो रहा है यदि ड्राइवर का हक उनके जायज मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो आने वाले दिनों में राष्ट्रीय दलित आदिवासी महासंघ जिला स्तर में जन आंदोलन करेगी।
What's Your Reaction?