जिला कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस एवं सरदार पटेल जी की जयंती पर आयोजित किया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम
उमरिया। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस एवं देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय उमरिया में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंजी. विजय कोल ने की। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजन एवं पदाधिकारियों ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जिलाध्यक्ष इंजी. विजय कोल ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया, वहीं सरदार पटेल जी ने देश को एक सूत्र में बांधकर भारत की एकता को सशक्त आधार प्रदान किया।
श्रद्धांजलि सभा के उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत जिला चिकित्सालय उमरिया में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लालबहादुर सिंह, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश राय, ब्लॉक अध्यक्ष पाली प्रमोद उपाध्याय, ब्लाक अध्यक्ष उमरिया शिशुपाल यादव, ब्लॉक अध्यक्ष चंदिया संजय अग्रवाल, आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश कोल जी, राहुल देव सिंह , वीरेंद्र सेंगर , महिला नेत्री रोशनी सिंह धुर्वे, माया सिंह, रेखा सिंह, एसोरम सिंह राठौर, लक्ष्मण कुशवाहा , मंगल सिंह, किशोर सिंह, राजेंद्र महोबिया, दुर्गेश कुशवाहा, शंकर सिंह, अभय सिंह, ध्रुव सिंह परिहार, कपिल सिंह, हर्षवर्धन सिंह, शुभ सिंह, शिवा सिंह, रामकरण, अनमोल गौतम, रोहित यादव, देवेंद्र महोबिया, ओम सिंह, आमिर शेख, भास्कर सिंह, शिवा बैगा , अनिल, शुभांशु गौतम, अमर सिंह गहरवार, प्रिंस रजक, पृथ्वी सिंह, बघेल, साधु कचेर ,बैजनाथ यादव सुजीत दहिया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित हुए।
What's Your Reaction?