परिवहन विभाग का कसा शिकंजा, सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान शुरू

उमरिया। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और मोटरयान अधिनियम का कड़ाई से पालन कराने के लिए जिला परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। परिवहन आयुक्त महोदय के आदेश और कलेक्टर श्री धरणेंद्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे के नेतृत्व में 22 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत नियम विरुद्ध संचालन करने वाले वाहनों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। अभियान के दायरे में वे वाहन चालक और वाहन स्वामी आएंगे, जो सड़क सुरक्षा के अनिवार्य प्रावधानों की अनदेखी कर रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से अग्निशमन यंत्र न होना, फर्स्ट एड बॉक्स की अनुपस्थिति रिफ्लेक्टिव टेप न लगाना, मोटरयान कर जमा न करना, फिटनेस, परमिट, बीमा एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र की अवधि पूरी होना, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड निर्धारित पात्रता से अधिक यात्री ढोना।
पहले ही दिन हुई सख्त कार्रवाई
अभियान की शुरुआत सोमवार को ताला–मानपुर क्षेत्र से की गई। यहां सड़क पर दौड़ रहे समस्त वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 08 वाहन नियम विरुद्ध पाए गए। मोटरयान अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत उन पर कार्यवाही करते हुए ₹19,000 का शमन शुल्क वसूला गया।
बस ऑपरेटरों को दी सख्त चेतावनी
परिवहन अधिकारी श्रीमती दुबे ने स्पष्ट कहा कि बस ऑपरेटर अपने वाहनों का संचालन केवल वैध दस्तावेजों के आधार पर ही करें। किसी भी स्थिति में बिना फिटनेस, परमिट, बीमा और पीयूसी के वाहन सड़क पर नहीं चलना चाहिए। साथ ही सभी बसों में अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, वी.एल., टी.डी., एस.एल.डी. जैसे सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि नियम विरुद्ध संचालन करने पर चालान के साथ-साथ वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही भी की जाएगी।
अभियान से वाहन स्वामियों में खलबली
विशेष चेकिंग अभियान की शुरुआत होते ही जिलेभर के वाहन स्वामियों और बस ऑपरेटरों में खलबली मच गई है। लोग अब अपने दस्तावेज दुरुस्त कराने और वाहन में आवश्यक सुरक्षा उपकरण लगाने की तैयारी में जुट गए हैं।
सड़क सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
परिवहन विभाग का कहना है कि यह अभियान केवल दंडात्मक कार्यवाही के लिए नहीं है बल्कि सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए चलाया जा रहा है। विभाग चाहता है कि जिले में कोई भी वाहन बिना वैध दस्तावेज और सुरक्षा उपकरणों के संचालित न हो ताकि यात्रियों की जान सुरक्षित रहे और दुर्घटनाओं में कमी आए। विशेष चेकिंग अभियान जिलेभर में लगातार 5 अक्टूबर तक जारी रहेगा और इस अवधि में जगह-जगह परिवहन विभाग की टीम सक्रिय रहेगी।
What's Your Reaction?






