वोट चोरी के खिलाफ NSUI उमरिया का बड़ा अभियान, छात्रों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम भरे पोस्ट कार्ड

उमरिया। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वरुण चौधरी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय आशुतोष चौकसे जी के निर्देशानुसार, उमरिया जिले में आज वोट चोरी के खिलाफ एक सशक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व NSUI जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर ने किया। महाविद्यालय एवं कंप्यूटर कॉलेज में पहुंचकर बड़ी संख्या में छात्रों से महामहिम राष्ट्रपति के नाम से पोस्ट कार्ड भरवाए गए। इन पोस्ट कार्डों के माध्यम से छात्रों ने साफ तौर पर कहा कि वे वोट चोरी के खिलाफ माननीय राहुल गांधी जी के साथ खड़े हैं और उनसे न्याय की उम्मीद करते हैं। साथ ही, यह भी मांग की गई कि चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कांग्रेस को डिजिटल वोटर लिस्ट उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर NSUI जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी केवल नेताओं की नहीं बल्कि हर छात्र और नागरिक की है। उन्होंने कहा कि आज देश का युवा साफ संदेश देना चाहता है कि वोट चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोकतंत्र की असली ताकत जनता की आवाज है और यदि जनता का वोट ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि छात्रों द्वारा राष्ट्रपति के नाम भेजे गए पोस्ट कार्ड इस बात का प्रमाण हैं कि नई पीढ़ी अब जाग चुकी है। माननीय राहुल गांधी जी को समर्थन देना और डिजिटल लिस्ट की मांग करना छात्रों की सजगता और उनके लोकतंत्र के प्रति विश्वास को दर्शाता है। यह अभियान केवल उमरिया तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जिले के प्रत्येक कॉलेज और छात्र तक पहुंचाकर लोकतंत्र बचाने की आवाज बुलंद की जाएगी।
इस अभियान में NSUI के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत तिवारी, कॉलेज अध्यक्ष आकाश द्विवेदी, शुभम महोबिया, हर्ष तिवारी, रिषभ महोबिया, सचिन चौधरी, रचना यादव, पल्लवी असाटी, सुमित सेन, अनिल कुमार, राजेश एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे और छात्रों को पोस्ट कार्ड भरवाने में सक्रिय सहयोग दिया।
What's Your Reaction?






