आदिवासी बेटी को घर पर ही उतारा मौत के घाट

May 30, 2025 - 21:36
 0  146
आदिवासी बेटी को घर पर ही उतारा मौत के घाट

उमरिया।  गुरुवार की शाम नाबालिक युवती की हत्या के बाद शुक्रवार को पीएम आदि की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।दरअसल कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम उफरी में 17 वर्षीय आदिवासी बेटी गोमती पिता स्व.रामगोपाल कोल की उसके मकान में ही डंडे लाठी से हमला कर हत्या कर दी गई थी।  घटना की जानकारी पर गुरुवार की रात मौके पर पुलिस पहुंची थी और ज़रूरी कार्यवाही कर शव कब्जे में ली थी।  इस मामले में पुलिस कई संदेहियों के साथ मृतिका के चचेरे भाई हीरालाल पिता राजु कोल से भी ज़रूरी पूछताछ कर रही है।

          आपको बता दे मृतिका यतीम थी, यानी बिना मां-बाप के थी, कुछ वर्ष पहले माता-पिता दोनों का देहावसान हो गया था, मृतिका का एकलौता भाई रामनरेश कोल मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक के बगल से छोटी-मोटी दुकान कर परिवार का भरण पोषण करता था, ऐसे में घर पर ही मासूम गोमती की अज्ञात कारणों से जघन्य हत्या गम्भीर सवाल खड़े कर रही है जो क्रूरता की पराकाष्ठा भी है।  पुलिस अब इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी है, इस बावत कई संदेहियों और परिवार के लोगों से पुलिस पूछताछ भी कर रही है।  इस मामले में जिन परिस्थितियों में युवती का शव मकान में मिला है, उससे कयास लगाया जा रहा है कि युवती की हत्या किसी खास या जानकार ने ही साजिशन अंजाम दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow