थाने में दक्षिणमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा, कन्या भोजन और भंडारे का हुआ वृहद आयोजन

Jan 18, 2025 - 22:11
 0  15
थाने में दक्षिणमुखी हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा, कन्या भोजन और भंडारे का हुआ वृहद आयोजन

उमरिया/मानपुर ।  मानपुर थाना परिसर स्थित देवालय में विराजमान दक्षिणमुखी हनुमान जी बजरंगबली की स्थापना जयंती संपूर्ण वैदिक रीति रिवाज से मनाई गई।  बता दें कि गत वर्ष आज ही के दिन मानपुर थाने में स्थित मंदिर में तत्कालीन थाना प्रभारी श्री शरद खम्परिया के द्वारा बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी, जिसका निरंतर रूप से श्रद्धा और भक्ति के साथ नियमित पूजन अर्चन मानपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक हनुमान भक्त श्री सूर्य प्रकाश शुक्ला के द्वारा किया जाता रहा है, जिनका स्थापना दिवस कल दिनांक को संकटा चतुर्थी तिल चौथ के पुनीत अवसर पर थाना मंदिर में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। 

          इस अवसर पर अनंत बलवंत हनुमंत लाल की महा आरती के पश्चात सर्वप्रथम कन्या भोज कराया गया, तदोपरांत बृहद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी तादाद में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।  मान्यता है कि दक्षिण मुखी हनुमान जी के दर्शन मात्र से ही लोगों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और उन्हें मनवांछित फल की प्राप्ति भी होती है जिसके चलते यहां पर स्थापित बजरंगबली के दर्शन पूजन को स्थानीय और क्षेत्रीय सहित दूर दराज से भी श्रद्धालु भक्तगण पहुंचते रहते हैं जिसे लेकर थाना मंदिर लोगों की विशेष आस्था का केंद्र बन चुका है।

          इस अवसर पर वर्तमान थाना प्रभारी मुकेश मार्सकोले सहित समस्त पुलिस स्टाफ ने बड़ी ही श्रद्धा से बजरंगबली का पूजन-अर्चन करते हुए आयोजन में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों को भंडारे का प्रसाद खिलवाया। बता दें कि मुकेश मार्सकोले द्वारा जबसे मानपुर थाना की कमान संभाली गई है तभी से क्षेत्र में अपराधों पर बंदिश लगने के साथ-साथ अवैध धंधों पर भी नकेल कसी है और क्षेत्रवासियों में शांति और भयमुक्त माहौल व्याप्त है।  देशभक्ति और जन सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाली मध्यप्रदेश पुलिस का ऐसा धार्मिक और भक्तिमय स्वरूप देखकर सभी ने हर्ष व्यक्त किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow