एक ही दिन जिला में लोकायुक्त की दो ट्रैप कार्यवाही हुई

Dec 24, 2024 - 22:50
 0  42
एक ही दिन जिला में लोकायुक्त की दो ट्रैप कार्यवाही हुई

उमरिया। पहली कार्यवाही जनपद मानपुर अंतर्गत पंचायत सचिव पर लोकायुक्त की गाज गिरी है।बताया जाता है कि जेसीबी संचालक अभी हाल के दिनों में अम्रत सरोवर का काम किया था, इसके भुगतान के एवज में तकरीबन 10 हजार के रिश्वत की डिमांड की गई थी। दोपहर 1 बजे इसी रिश्वत की राशि भुगतान के समय लोकायुक्त ने सचिव को ट्रेप किया है। खबर है कि लोकायुक्त टीम ताला रेस्ट हाउस में मामले के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।

          सूत्रों की माने तो जिस सचिव पर लोकायुक्त की गाज गिरी है,वो सचिव जनपद मानपुर अंतर्गत दो ग्राम पंचायत में सचिव रहे है।मामले के सम्बंध में लोकायुक्त ने फिलहाल कोई आधिकारिक स्टेटमेंट नही दिए है,जिस वजह से विस्तृत खबर नही दी जा रही है।

          सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस मामले में शिकायतकर्ता अंकुर तिवारी (मानपुर) है,जो जेसीबी संचालक है, जनपद मानपुर के ग्राम माला में अमृत सरोवर के निर्माण कार्य मे इन्होंने मशीन लगाई थी,इसी का बिल था,जिसके भुगतान के लिए पंचायत सचिव संतोष सोनी ने 15 हजार की रिश्वत मांगी थी,पूर्व में शिकायतकर्ता ने 5 हजार दे दिया था,आज सोमवार की दोपहर बाकी रिश्वत के 10 हजार की रकम देते समय लोकायुक्त ने ट्रेप किया है।बताया जाता है कि संदीप सिंह भदौरिया (निरीक्षक) लोकायुक्त रीवा की अगुवाई में गठित टीम पंचायत भवन माला में ट्रेप कर ताला स्थित ट्रेनिंग सेंटर में बाकी ज़रूरी कार्यवाही कर रही है।

          वही दूसरा मामला ग्राम पठारी कला, पोस्ट मजवानी कला, थाना उमरिया तहसील बांधवगढ़ जिला उमरिया का मामला है जिसमें नत्थू लाल बैगा पिता स्वर्गीय विष्णु बैगा उम्र 45 वर्ष से मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 5000 रुपए की रिश्वत लेते रामू सोनी सचिव ग्राम पंचायत पठारी कला जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया को रंगे हाथों लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow