प्रेम प्रसंग बना शिवम के मौत का कारण,बाप बेटे के बाद दामाद भी गया जेल

Nov 5, 2024 - 22:49
 0  168
प्रेम प्रसंग बना शिवम के मौत का कारण,बाप बेटे के बाद दामाद भी गया जेल

उमरिया ।  शिवम मर्डर मिस्ट्री में अमरपुर पुलिस ने एक ही परिवार के तीन सदस्य  बाप,बेटा और दामाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है, जहाँ से सभी आरोपी जेल पहुंच गए है।  चौकी प्रभारी विजय सेन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन एवम एसडीओपी नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एक ही परिवार के पिता प्रेमचंद चौधरी उम्र 61,पुत्र रामसरोज चौधरी उम्र 38 वर्ष एवम दामाद छकौड़ी चौधरी उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया है।

          दरअसल शनिवार को अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम मुड़गुड़ी में शनिवार की सुबह शिवम पिता छोटेलाल चौधरी उम्र करीब 19 वर्ष लहूलुहान हालत में सिद्ध बाबा (ददरा प्लांट) के पास मिला था,जिसकी स्थल पर ही परिवारजनों से बात करने के दौरान मौत हो गई थी।  देर रात से लापता शिवम ने मृत होने से पूर्व जो कहानी परिवार को बताई, उससे साफ था कि शिवम की मौत सामान्य नही है, बल्कि उसकी हत्या की गई है।  घटना की जानकारी पर अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों से पूछताछ की,जिसके बाद हत्या का खुलासा हुआ है, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर सम्मानीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

          दरअसल ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग का रहा है, इस बावत कई बार गांव में दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ,और पंचायत स्तर की बैठक में समझाइश भी दी गई।  घटना दिनांक को साजिशन आरोपियों ने मृत युवक को घर बुलाया और डंडे लाठी से इतना मारा की वो घटना स्थल पर लहूलुहान होकर अचेतावस्था में चला गया।  आनन-फानन में आरोपियों ने शिवम को मृत समझकर घटना स्थल से 300 मीटर दूर सिद्ध बाबा के पास जाकर फेंक दिया, संजोग से शिवम सुबह तक जीवित रहा और परिवारजनों से मिलकर पूरी कहानी बताई, जिसके बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की, जिसके बाद आरोपियों ने पूरे मामले का खुलासा किया है।  इस मामले में अगर शुरुवाती काल मे ही पुलिस से सहयोग लिया जाता, या शिकायत की जाती तो निश्चित ही ऐसे गम्भीर अपराध से बचा जा सकता था, वही शिवम की भी जान बच सकती थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow