जिन बच्चों ने अपने पालक खो दिये उनके लिए वरदान है, स्पांसरशिप योजना -डॉ. अखिलेश खंडेलवाल
मध्यप्रदेश में वात्सल्य संपर्क अभियान मिशन चलाएगा प्रकोष्ठ
भोपाल। भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश सरकार की स्पांसरशिप योजना के तहत समूचे प्रदेश में संपर्क अभियान चलाकर ऐसे बच्चे जिनके माता - पिता नहीं है या पिता नहीं है उन्हें खोजकर योजनानुसार 18 वर्ष की उम्र तक 4000 रू. प्रतिमाह दिलाने का कार्य करेगा।
मध्यप्रदेश झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम केन्द्र और प्रदेश सरकार की संवेदनशील सोच को प्रदर्शित करता है। ऐसे बच्चों को मदद पहुंचाना सराहनीय कदम है, ये उन बच्चों के लिए वरदान है। हमें व्यक्तिगत रूचि लेकर इस कार्य को करना चाहिए।
यह अभियान "मिशन वात्सल्य" के नाम से चलाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के पदाधिकारीगण और जिला संयोजकों को सतत संपर्क अभियान चलाने की प्रक्रिया में शामिल किया गया है। मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक हो इसके लिए कार्यक्रम के संभाग प्रभारी प्रदेश सह-संयोजकों को बनाया गया है। इनके द्वारा प्रत्येक जिले में योजना प्रभारी घोषित किए जाएंगे।
What's Your Reaction?