विवादों में घिरी जनसंपर्क की कार्यशाला : नहीं रखा वरिष्ठता-कनिष्ठता का ख्याल, दर्जनों पत्रकार हुए बाहर
शहडोल। जनसंपर्क विभाग शहडोल के द्वारा शहडोल में मीडिया संवाद के नाम पर पत्रकारों की कार्यशाला का आयोजन किया गया, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर ईमेल भेजकर पत्रकारों को आमंत्रित किया गया। 12:00 बजे पत्रकार वार्ता चालू की गई, हालत यह हुई कि पूरे कार्यक्रम में पत्रकारों के संगठन ने कब्जा कर लिया, मुख्य अतिथि संभाग आयुक्त राजीव शर्मा और डीसी सागर के कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही कार्यक्रम शुरू हो गया और खुद को मुख्य अतिथि मानकर कुछ पत्रकारों से दीप प्रजनन तक करा दिया।
वहीं इस कार्यक्रम में वरिष्ठ और कनिष्ठ पत्रकारों का ख्याल नहीं रखा गया, जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित की गई कि यह कार्यशाला किसी विशेष संगठन की नजर आने लगी, इतना ही नहीं शहडोल संभाग में प्रचलित प्रमुख दैनिक समाचार पत्र और प्रमुख राष्ट्रीय चैनलों में से लगभग को किनारे रखा गया और इस कारण यह पूरी कार्यशाला विवादों में गिर गई,लगभग पत्रकार इस कार्यशाला से दूर रहे और कार्यक्रम का विरोध करते नजर आए।
What's Your Reaction?