मनचले पर हुई कार्यवाही, लोगों ने कटाई कर दिया पुलिस के हवाले

Sep 12, 2022 - 09:12
 0  123
मनचले पर हुई कार्यवाही, लोगों ने कटाई कर दिया पुलिस के हवाले

नर्मदापुरम।   जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक के पास बंगाली कॉलोनी में शुक्रवार देर शाम को राह चलते एक युवती को धक्का आरोपी शुभम ने मार दिया। युवती ने उसका विरोध किया तो युवक अपशब्द कहने लगा। इस पर वहां मौजूद भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने पहले थप्पड़-मुक्के मारे। इसके बाद युवती ने भी चप्पल से युवक को मारा। पिटाई के बाद युवक को पुलिस थाने ले गए।
          एसडीओपी पराग सैनी ने बताया युवक ने राह चलती युवती को धक्का दिया था। लोग पकड़कर उसे थाने लाए। युवक खुद को मानसिक विक्षिप्त बता रहा था, जो ट्रेन में पाउच बेचता है। युवती ने शिकायत नहीं करने का लिखित में दिया। हमने उस पर 151 के तहत कार्रवाई की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow