आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा - कलेक्टर
उमरिया । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अभियान का संचालन 11 अगस्त से 17 अगस्त तक किया जाएगा। इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान को जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि तिरंगा झण्डा राष्ट्रीयता का प्रतीक है। हम सबको हर घर तिरंगा अभियान में अपने घरों, प्रतिष्ठानों, प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों का सहयोग, ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए सरपंचो को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाएगा। जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डा के वितरण / बिक्री हेतु केन्द्रों को चिन्हित कर जिले की समस्त सरकारी राशन की दुकानों को भी झण्डा वितरण एवं बिक्री केन्द्र के रूप में प्रयोग करना, झण्डों के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूहों को सम्मिलित करते हुए झण्डा निर्माण समूहो का गठन किया जाएगा। झण्डों के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय टेलर्स तथा आई०टी०आई० व अन्य वोकेशनल प्रशिक्षण केन्द्रों के दक्षकारों का चयन किया जाएगा। लक्ष्यों के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में झण्डों का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा। नगरीय एवं पंचायत स्तर पर लोगों को झण्डा क्रय करने एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
What's Your Reaction?