मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरण एवं वापसी संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए
कलेक्टर एवं एसपी ने स्ट्रांग रूम एवं सामग्री वितरण स्थल का किया निरीक्षण
नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने बुधवार को एसएनजी विद्यालय एवं होम साइंस कॉलेज का निरीक्षण किया । उन्होंने यहां त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए बनाएं गए स्ट्रांग रूम सामग्री वितरण स्थल एवं वाहन व्यवस्था का जायजा लिया ।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि सामग्री वितरण स्थल एवं वापसी के लिए व्यवस्थित लेआउट तैयार करें। मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं वापसी के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे आसानी से सामग्री एकत्रित करने एवं वापसी की कार्यवाही कर सकें। उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण के लिए व्यवस्थित काउंटर बनाया जाए। केंद्र पर आवंटित काउंटर की जानकारी डिस्पले करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वर्षा काल को ध्यान में रखते हुए आवश्यक मरम्मत कार्यों को तत्काल पूर्ण किया जाए। निर्वाचन कार्य निर्बाध और सुचारू रूप से हो सके यह सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने अधिकारीयों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार पर्याप्त बल डिप्लॉय किया जाएं। इसके पूर्व कलेक्टर एवं एसपी ने इटारसी एवं सिवनी मालवा में भी निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम नर्मदापुरम श्रीमती वंदना जाट, एसडीओपी श्री पराग सैनी, तहसीलदार श्री शैलेंद्र बड़ोनिया, श्रीमती तृप्ति पटेरिया, सीएमओ श्री विनोद शुक्ला, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री महाला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?