विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भ्रष्ट (CMHO)को मिला ट्रांसफर का तोहफ़ा
नर्मदापुरम। विभागीय आदेश के मुताबिक रिश्वतखोरी के मामले में भोपाल लोकायुक्त से ट्रेप होचुके (CMHO) मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप मौजिश का तबादला नर्मदापुरम से बुरहानपुर करदिया गया है।
हालांकि डॉ मौजिश अब CMHO नहीं रहे, बल्कि रिश्वतखोरी उजागर होते ही अस्पताल अधीक्षक बना दिए गए हैं। ऐसा निर्णय स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया है।
बताते चलें कि अभी-अभी 2 मई को स्वास्थ्य विभाग के पीड़ित क्लर्क मदन मोहन वर्मा ने CMHO डॉ मौजिश और सैटिंगबाज संविदा लेखपाल भावना चौहान के बीच घूँसफ़िक्सग का बड़ा खुलासा किया था। जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस की जांच सरगर्मी से जारी है,,इसीके चलते भ्रष्टाचार में लिप्त सीएमएचओ को नर्मदापुरम से हटाकर बुराहनपुर शिफ्ट किया गया है।
यदि आगे विश्वसनीय सूत्रों की माने तो अब डॉ मौजिश को बुरहानपुर से ही सस्पेंड किया जाएगा क्योंकि फिलहाल मामले में कोर्ट चालान पेश होना अभी बाकी है ।
What's Your Reaction?