लाडली लक्ष्मी योजना से लाडलियो का भविष्य हो रहा सुरक्षित
उमरिया । मप्र सरकार द्वारा वर्ष 2006 से लागू की गई लाडली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य लड़कियों की भविष्य की एक मजबूत नींव को उनकी शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के माध्यम से रखना है और एक लड़की के जन्म के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाना है।
लाडली हर्षिता तिवारी माता प्रियंका तिवारी पिता कमलेश प्रसाद तिवारी निवासी ज्वालामुखी ने बताया कि वे आरसी स्कूल उमरिया में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत है। उनके पिता एडव्होकेट है । उन्होंने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छठवीं कक्षा में प्रवेश पाने पर 2 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि कक्षा नौवीं में प्रवेश पर चार हजार रुपये और ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश पर 6 हजार रुपये दिए जायेंगे। इसी तरह बारहवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान उसे 6 हजार रुपये दिए जायेंगे एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर एवं 18 वर्ष की आयु से पहले शादी नहीं करने पर उसे एकमुश्त राशि एक लाख रूपये प्राप्त होंगे। इसके लिए हर्षिता तिवारी ने मामा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
What's Your Reaction?