जिले में एम्बुलेन्स और जननी एक्सप्रेस की मिली सौगात
उमरिया। जिले में 10 वाहनों की और बढ़त हुई है,जिसमे पांच 108 एम्बुलेंस वाहन और पांच जननी वाहन नई आई है,सोमवार की सुबह सीएमएचओ आरके मेहरा ने जिला अस्पताल में इन नवीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है,इस मौके पर सीएस डॉ रोहिल्ला सहित सभी डॉक्टर्स एवम कर्मचारी मौजूद रहे।
विदित हो कि पूर्व में जननी का काम वेंडर्स देखते थे,परन्तु इस बार जननी का काम भी 108 प्रबंधन ही देखेगा।नवीन वाहनों की आमद से अब जिले में 108 वाहन 18 हो चुके है,सूत्रों की माने तो 4 और वाहनो की सौगात जल्द जिले को मिल जाएगी,जिसके बाद जिले में 108 एम्बुलेंस वाहनों की संख्या 22 हो जायेगी,इसके अलावा जिले में संचालित नवीन जननी भी प्रसूता मरीजों के लिए वरदान साबित होगी,जो प्राथमिक इलाज में प्रभावी मददगार साबित होने की बात कही जा रही है।
वही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट में हरी झंडी दिखाकर जिले में आई नवीन 108 एम्बुलेंस वाहन को रवाना किया।
What's Your Reaction?