महिला थाना द्वारा आंगनबाड़ी में "ऑपरेशन एहसास" में बच्चों को दी गयी अच्छे-बुरे स्पर्श की समझाईश
उमरिया। ऑपरेशन एहसास के तहत कम उम्र के बालक बालिकाओ को अच्छे और बुरे स्पर्श के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार तथा अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में तथा श्रीमती भारती जाट उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा शाखा) के नेतृत्व में महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी एवं उनकी टीम ने जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र लालपुर में 8 वर्ष तक के बच्चों को गुड टच व बैड टच की जानकारी दी और पोस्टर के माध्यम से उन्हें अच्छे व बुरे स्पर्श में अंतर बताया। ताकि बच्चे उन्हें अपने साथ होने वाली सभी प्रकार की घटनाओं की निडर, निर्भीक और निःसंकोच बता सके।
इस आपरेशन का मूल उद्देश्य बालक एवं बालिकाओ के विरुद्ध बढ़ रहे अपराधों को नियंत्रित करने के साथ साथ बच्चों को उनके साथ घटित अपराधों के प्रति सजग और जागरूक करना है। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र लालपुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रीति सिंह, सहायिका मीना रैदास, गायत्री, ओमवती तथा महिला थाने से उप निरी लता मेश्राम, महेंद्र भलावी, प्रआर जय सिंह के साथ लगभग 20 बच्चे उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?