बाबा साहब की प्रतिमा के नीचे 15 सूत्रीय मांगों को लेकर 24 घण्टे से अधिक हो गये धरना में बैठे

Apr 27, 2022 - 06:56
 0  125
बाबा साहब की प्रतिमा के नीचे 15 सूत्रीय मांगों को लेकर 24 घण्टे से अधिक हो  गये  धरना  में  बैठे

उमरिया।  15 सूत्रीय मांगों को लेकर समतामूलक समाज के जिला अध्यक्ष आजेश चौधरी पिछले 24 घण्टे के अधिक समय से मुख्यालय स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे धरने में बैठे है, उनकी मांग है कि जनपद मानपुर के ग्राम समरकोइनी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आवश्यक कार्यवाही हो, के सरपंच व सचिव के ऊपर तत्काल विभागीय कार्यवाही हो, हाई स्कूल समरकोइनी को हाई सेकेंडरी किया जाए, पंचायत अंतर्गत नेऊसी ग्राम को खाद्यान्न केंद्र बनाया जाए ताकि  नेऊसी/ चेचपुर /झिरोल के गरीब हितग्राहियों 6 किमी के लंबे दूरी बच सके, इसके अलावा उन्होंने उक्त पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की भी बात कही है।

          उन्होंने 15 सूत्रीय मांगों में ग्राम मलहरा के नदी टोला में निर्मित नल जल को अतिशीघ्र प्रारम्भ करने की बात भी कही है, उन्होंने पंचायत के खालेपटऊरा, भडगड़िया एवम सलईधा में पेयजल एवम बिजली की समुचित व्यवस्था की बात भी कही है, उन्होंने इन मांगों के अलावा ग्राम मलहरा में 3 माह से जले ट्रांसफार्मर को तत्काल सुधारे जाने की बात भी कही है, बातचीत में उन्होंने बताया कि इन समस्याओं के अलावा मुख्यालय स्थित लालपुर (चौधरी मोहल्ले) में पेयजल की भारी समस्या है, लालपुर के अलावा नगरीय क्षेत्र के अधिकांश वार्डो में पेयजल की भारी किल्लत है, लोग दूर दराज से प्रदूषित पानी पीने मजबूर है, हमारी मांग है कि नगरीय क्षेत्र में पानी की समुचित व्यवस्था कराई जाए, या फिर दोनो टाइम प्रभावित वार्डो में टैंकर भेजा जाए, उन्होंने यह भी कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के ऊपर छतरी की व्यवस्था करवाई जाए ताकि वायुमंडली वातावरण से होने वाले परिवर्तन से प्रतिमा को लगातार क्षति पहुंचती रहती है व पूरे वर्ष कई सामाजिक संगठनों के कार्यक्रमों के दौरान मानव सीढी बनाकर माल्यार्पण किया जाता है जिससे कोई भी घटना व मूर्ति को छती पहुंच सकती है, जो दुर्भाग्यपूर्ण होगा।उन्होंने कहा है कि जनसमस्याओं से जुड़ी 15 सूत्रीय मांग संगठन की दृष्टि से जनहितैषी है, प्रशासन हमारी मांगों पर विचार करके त्वरित निराकरण का प्रयास करे, अन्यथा की दृष्टि में धरना अनवरत रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow