ऑपरेशन अहसास- बच्चों ने जाना गुड टच और बैड टच में अंतर

Apr 19, 2022 - 10:50
 0  69
ऑपरेशन अहसास- बच्चों ने जाना गुड टच और बैड टच में अंतर

उमरिया।  पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के  निर्देशानुसार एवं अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन तथा श्रीमती भारती जाट उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा शाखा) के नेतृत्व में महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी एवं उनकी टीम ने ट्यूलिप पब्लिक स्कूल चंदिया में 4 वर्ष से 12 वर्ष के बालक - बालिकाओं को गुड टच- बैड टच की जानकारी प्रदान की।           जानकारी देते हुए महिला थाना उमरिया प्रभारी निरीक्षक श्रीमती अरुणा द्विवेदी ने बच्चों को उनके विरुद्ध घटित अपराधों तथा गुड टच, बैड टच के बारे में बताया और बच्चों को समझाया कि वो कैसे किसी व्यक्ति के द्वारा स्पर्श करने पर गुड टच - बैड टच में अंतर समझ सकते हैं और उस अंतर को समझकर अपराधों से कैसे बच सकते है । शिक्षको से बात करते हुए महिला थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें अपने पाठ्यक्रम के अतिरिक्त बच्चों से बात करना चाहिए और उनके साथ दोस्ताना व्यवहार रखना चाहिए ताकि बच्चे उन्हें अपने साथ होने वाली सभी प्रकार की घटनाओं की निडर, निर्भीक और निःसंकोच बता सके।
         आपरेशन का मूल उद्देश्य बालक एवं बालिकाओ के विरुद्ध बढ़ रहे अपराधों को नियंत्रित करने के साथ साथ बच्चों को उनके साथ घटित अपराधों के प्रति सजग और जागरूक करना है। इस कार्यक्रम में ट्यूलिप पब्लिक स्कूल चंदिया के प्रबंधक श्री अनवर नियाज़ी, प्राचार्या निगार नियाज़ी, स्कूल के स्टाफ के साथ लगभग 100 बच्चे उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow