पुलिस ने विगत 24 घटे में 04 गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल खोजा
उमरिया। पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा गुम बालक – बालिकाओं के प्रकरण में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने एवं उनकी पता-तलाश हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशो के पालन एवं ऑपरेशन मुस्कान के तहत की जा रही दस्तयाबी की कार्यवाही की कड़ी में उमरिया पुलिस ने विगत 24 घटे में 04 गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल खोजकर उनके परिवारो के चेहरो पर मुस्कान वापिस लौटाई है । जिनमे से 01 को गुजरात राज्य से एवं 01 को जिला देवास से सकुशल खोजा गया ।
उक्त मामलो में थाना पाली, थाना नौरोजाबाद, थाना कोतवाली उमरिया, थाना मानपुर के प्रकरण में कायमी के तत्काल बाद से ही संबंधित थाना की पुलिस टीम द्वारा पूर्व से जारी निर्देश एवं एसओपी का पालन करते हुये गुमशुदा बालिकाओं की पता-तलाश हेतु तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी गई । जिसमें थाना पाली एवं थाना मानपुर द्वारा गुमशुदा बालिकाओं को 24 घंटे के अंदर सकुशल खोज लिया गया । शेष 02 बालिकाओं जिनकी पता-तलाश हेतु पुलिस हरसंभव प्रयास कर ही थी जिसके लिये भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये जिसके परिणामस्वरूप दोनो बालिकाओं के क्रमश गुजरात राज्य एवं जिला देवास में होने के साक्ष्य प्राप्त हुये जिस पर पुलिस टीम तुंरत संभावित स्थानो पर रवाना हुआ एवं थाना नोरोजाबाद ने गुमशुदा बालिका को गुजरात राज्य एवं थाना कोतवाली द्वारा गुमशुदा बालिका को देवास जिले से सकुशल खोजकर लाया गया ।
चारो मामलो में विधिवत कार्यवाही करते हुये बाल कल्याण समिति के परिमार्श के पश्चात गुमशुदा बालिकाओं को परिवार के सुपुर्द किया गया पुलिस की कार्यवाही से 24 घंटे के अंदर 04 परिवारो के चेहरो पर खुशी वापिस आई ।
कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक उमरिया, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया / पाली के निर्देशन / मार्गदर्शन में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग समय मेंचारो गुमशुदा की दस्तायाबी में थाना पाली से उनि सरिता ठाकुर , सउनि शशि द्विवेदी, महिला आर. मनीषा , थाना नोरोजाबाद से उनि वेद प्रकाश, सउनि कृष्ण कुमरे, आर. बृजेश यादव , थाना कोतवाली से उनि सत्यदेव यादव, महिला प्रआर हेमलता, आर. राहुल मालवीय, थाना मानपुर से उनि राजेन्द्र यादव व उनकी टीम एवं सायबर सेल से संदीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
What's Your Reaction?