साहू समाज द्वारा मनाए गए कर्मा महोत्सव में लिया गया नामकरण सकल्प
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री सुंदर लाल साहू जी के नाम विद्यालय महाविद्यालय आदि को कराने व स्मारक बनाने का लिया गया संकल्प
उमरिया । दिनांक 16 मार्च 2022 को जिला साहू समाज उमरिया ब्लॉक मानपुर के इकाई बांधा रथेली में कर्मा सेवा संस्थान मानपुर के मार्गदर्शन में होली के पावन अवसर पर कर्मा महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम एवं विशाल सामाजिक सम्मेलन साहू समाज द्वारा किया गया।
इस पवित्र अवसर पर बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से शोभा यात्रा निकाली गई इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत संगीत युवक युवती परिचय किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से अत्यंत रोचक ढंग से बच्चियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर प्रस्तुत नाटिका ने उपस्थित जन समुदाय को प्रेरित किया. लोगों ने नाटिका से प्रभावित होकर बच्चियों को नगद पुरस्कृत भी किया गया। वक्ताओं ने और अतिथियों ने समाज को शैक्षिक सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से मजबूत करने के लिए जोर दिया गया। समाज की शासन प्रशासन एवं राजनीति में सक्रिय भागीदारी व मजबूत पकड़ बनाने के लिए इस कार्यक्रम में विचार रखे गए।
उमरिया जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सुंदर लाल साहू जी के नाम महाविद्यालय आदि का कराने और उनके नाम स्मारक बनाने का संकल्प लिया गया है।
कार्यक्रम के शुरुआत में संगीतमय कर्मा जी की आरती तदोपरांत गीत संगीत भजन आदि प्रस्तुत किए गए। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डॉक्टर आरपी साहू के मुख्य आतिथ्य मे दुर्गेश साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज डिंडोरी, टिकेश्वर साहू जनपद उपाध्यक्ष मेहद्वानी, रमाकांत साहू संभागीय प्रभारी, सुरेश साहू ब्लॉक अध्यक्ष ब्यौहारी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में दूर सुदूर से और आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए थे.
What's Your Reaction?