सब्जी मंडी की गुणवत्ता से खफा नपाध्यक्ष

निरीक्षण के दौरान देखी निर्माण की दशा, दिए ठेकेदार और तकनीकी विभाग के खिलाफ कार्यवाही के निदेश
उमरिया। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने सब्जी मंडी के गुणवत्ताहीन निर्माण और लेट लतीफी पर गहरी नाराजगी जताई है। श्रीमती सिंह शनिवार को स्थानीय बस स्टैंड के समीप निर्माणाधीन मंडी का निरीक्षण करने पहुंची थीं। नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह ने कहा कि जनसुविधा तथा सब्जी दुकानों को व्यवस्थित करने हेतु मंडी का निर्माण कराया जा रहा है, परंतु कार्य की गति और क्वालिटी बेहद असंतोषजनक है।
विकास मे लगने वाली राशि जनता की है, इसका दुरूपयोग किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। नपाध्यक्ष ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि ऐसा घटिया काम करने वाले ठेकेदार के साथ ही विभाग के तकनीकी अधिकारियों को भी नोटिस देकर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, संजय पांडे, नासिर अंसारी, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, उपयंत्री देवकुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






