आदर्श कालेज में मनाया जाएगा दीक्षारंभ समारोह, नवप्रवेशितों के चरित्र एवं भविष्य निर्माण की होगी चर्चा, छात्रों के कैरियर, व्यक्तित्व विकास एवं शासन की योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
उमरिया I मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया में 1 से 3 जुलाई 2024 को युवा विकास, नवप्रवेशितों के चरित्र निर्माण और जनजागरूकता के विस्तार हेतु प्रभारी प्राचार्य प्रो. (डॉ.) नियाज अहमद अन्सारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारी संबंधी बैठक 28 जुलाई को आयोजित की गई । इसमें सभी सहायक प्राध्यापक और अतिथि विद्वानों ने सक्रिय भागीदारी की । कार्यक्रम की संयोजक, सहायक प्राध्यापक : डॉ पिंकी सोमकुवर ने बताया कि 1 से 3 जुलाई 2024 को तीनों दिन बरसात को देखते हुए 10 से 2 बजे तक नवप्रवेशितों के साथ ही अध्ययनरत कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के कैरियर, शासन की योजनाओं, चरित्र एवं भविष्य निर्माण पर व्यापक चर्चाएं होगीं । उपलब्ध संसाधनों से खेलकूद, पुस्तकालय भ्रमण, प्रयोगशालाओं का अवलोकन कराया जाएगा ।
एनएसएस, वाणिज्य एवं राजनीति विज्ञान / व्यक्तित्व विकास विभाग द्वारा भी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम के सह संयोजक, सहायक प्राध्यापक प्रो. रेमसिंह हटिला रहेंगे । छात्र-छात्राओं से प्राप्त महत्वपूर्ण एवं उपयोगी विचार एवं सुझाव प्राप्त कर शासन को प्रेषित किये जाएगें ।
What's Your Reaction?