नायब तहसीलदार तथा उनके ड्राईवर पर हमला करने वाले मनीष लोनी पर 24 घंटे के अंदर हुई जिला बदर की कार्यवाही

May 25, 2024 - 23:16
 0  45
नायब तहसीलदार तथा उनके ड्राईवर पर हमला करने वाले मनीष लोनी पर 24 घंटे के अंदर हुई जिला बदर की कार्यवाही

कलेक्टर ने मनीष लोनी को एक वर्ष की अवधि के लिए जिले की चतुर्दिक सीमाओ से किया निष्कासित

उमरिया। नायब तहसीलदार तथा उनके ड्राईवर पर हमला करने वाले मनीष लोनी पर 24 घंटे के अंदर जिला बदर की कार्यवाही की गई है । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने मनीष लोनी उर्फ करिया पिता लखन लोनी उम्र 24 वर्ष निवासी लोढा को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा के तहत जिला उमरिया सहित समीपी राजस्व जिलो शहडोल, अनूपपुर, मैहर, जबलपुर, कटनी एवं डिंडौरी की चतुर्दिक राजस्व सीमाओ से एक वर्ष की अवधि के लिए निष्कासित किया है ।

           अनावेदक आदेश दिनांक से 24 घंटे के अंदर जिलो की सीमा से बाहर जाकर अपने आचरण मे सुधार करे। आदेश प्रभावशील रहने तक बिना अनुमति के बिना उक्त सीमाओ मे प्रवेश नही करेगा । उसके विरूध्द चल रहे न्यायालयीन मामलो की पेशी की तिथियो पर थाना प्रभारी थाना नौरोजाबाद को लिखित सूचना देने पर उपस्थिति मे छूट रहेगी। पेशी के तुरंत बाद अनावेदक इस आदेश का पालन करेगा। आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर अधिनियम की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जाएगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow