घर से 300 मीटर दूर घसीटकर टाइगर ने किया इंसान का शिकार
 
                                उमरिया I मानपुर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मछखेता के देवरी गांव में टाइगर ने इंसानी शिकार किया है, जिसमे देवरी गांव निवासी वृद्ध रामप्रताप सिंह गोंड उम्र करीब 62 वर्ष के मौत की खबर है। बताया जाता है कि टाइगर ने हमले के बाद देवरी स्थित स्थानीय रामनरेश गुप्ता के खेत में वृद्ध को लगभग घसीटकर लाया था, बाद में उसी खेत मे वृद्ध की मौत हुई है। घटना स्थल मृतक के घर से करीब 300 मीटर दूर है। घटना के बाद से ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ है, जानकारी उपरांत सम्बन्धित वन अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे है।
बताया जाता है कि घटना स्थल के करीब म्रतक का जूता एवम हंसिया भीम मिला है, जिससे सम्भावना जताई जा रही है कि गेंहू काटते समय टाइगर ने हमला किया है और वृद्ध को मौत की नींद सुला दिया है। बताया यह भी जाता है कि म्रतक इंदवार क्षेत्र के थे, परन्तु गांव डूब क्षेत्र में आने के बाद विस्थापन के दौरान ये ग्राम देवरी में बस गए थे।
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            