स्वर्णकार समाज ने मनाया महाराजा अजमीढ़ देव जी का जन्मोत्सव
उमरिया। मानपुर विधानसभा मुख्यालय नगरपरिषद में स्वर्णकार समाज ने एकता का परिचय देते हुए सोनी मुहल्ला स्थित प्राचीन मंदिर श्री हजारी धाम परिसर में विराजमान श्री हनुमान जी महाराज के प्रांगण में बड़े ही धूमधाम वा उत्साह के साथ महाराजा श्री अजमीढ़ देव जी का जन्मोत्सव मनाया गया।
उक्त अवसर पर मानपुर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष भाई बजरंग बहादुर सोनी द्वारा महाराजा श्री अजमीढ़ देव जी के तैलचित्र पर द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण कर कार्यक्रम की सुरुआत की गई। तत्पश्चात जानकारी देते हुए बताया गया की शरद पूर्णिमा के पावन पर्व के शुभ अवसर पर स्वर्णकार समाज के आराध्य आदिपुरुष श्री श्री 1008 महाराजा श्री अजमीढ़ देव महाराज जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में स्थानीय स्वर्णकार समाज के समस्त लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही बड़े भाव के साथ विधि विधान से पूजन अर्चन कराते हुए प्रशाद वितरण किया गया वहीं कार्यक्रम को भव्यता का रूप देकर ऐतिहासिक बनाया गया, जहां ढोल नगाड़ों के बीच लोग भक्तिमय होकर झूम उठे साथ ही कुछ पल के लिए भगवान श्री अजमीढ़ देव जी के जयकारों से क्षेत्र गुंजाय मान हो उठा वहीं प्रवक्ताओं द्वारा महाराजा जी के जीवन चरित्र पर विधिवत प्रकाश डाला गया जिसे लोगों ने बड़े गौर से सुना और समझा।
उक्त अवसर पर मानपुर स्वर्णकार समाज के बालचंद सोनी, धर्मदाश सोनी, शिवदयाल सोनी, लवकुश सोनी ,मिथलेश सोनी, लालचंद सोनी, लोकचंद सोनी, त्रिभुवन सोनी, राजेंद्र(रजनू) सोनी, प्रद्युमन सोनी, रामकिंकर सोनी, संतोष सोनी, अवधेश सोनी, मुकुंद लाल सोनी जी, लाल बहादुर सोनी, बाल्मीक सोनी, रामरतन सोनी, कमलेश(टाटा)सोनी, अशोक सोनी, विजय सोनी, सोहन लाल सोनी, संपत सोनी, विनोद सोनी, दादूराम सोनी, राजकमल सोनी, सूरज सोनी, जितेंद्र सोनी,त्रिवेणी सोनी, रंजीत सोनी, ओमप्रकाश सोनी, अंकित सोनी प्रभात सोनी आदि करीब सैकडो की संख्या में स्वर्णकार समाज के सम्मानित प्रतिष्ठित जनों ने महाराजा श्री अजमीढ़ देव जी के जन्मोत्सव में पहुंच कार्यक्रम को सफल बनाया।
What's Your Reaction?