हादसा : ओडिशा में एक और रेल हादसा, मालगाड़ी की कई बोगियां पटरी से उतरीं
ओडिशा। ओडिशा के बारगढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा था और इसके 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि ये हादसा एक प्राइवेट लाइन पर हुआ है, जिसका रख-रखाव रेलवे नहीं करता है. हादसे में किसी को कोई जनहानि नहीं हुआ है.
इस हादसे पर ईस्ट कोस्ट रेलवे का बयान आया है. रेलवे ने बताया कि निजी सीमेंट कंपनी द्वारा इस मालगाड़ी को चलाया जा रहा था. यह नैरो गेज साइडिंग पर चल रही थी. कंपनी के ही रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) समेत सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव किया जा रहा है.
बालासोर ट्रेन दुर्घटना
बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की देर शाम बड़ी ट्रेन दुर्घटना हुई. इस हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं 1100 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. मृतकों में 187 शवों की पहचान नहीं हो पाई है.
Source: online.
What's Your Reaction?