आधे दर्जन ठगों ने टेलीकॉम इंजीनीयर को लगाया लाखों का चूना, मुख्य सरगना गिरफ्तार, आधे दर्जन फरार

May 1, 2023 - 11:35
 0  56
आधे दर्जन ठगों ने टेलीकॉम इंजीनीयर को लगाया लाखों का चूना,  मुख्य सरगना गिरफ्तार, आधे दर्जन फरार

 उमरिया।  ठगों ने टेलिकॉम इंजीनीयर को कोतवाली थाना अंतर्गत विकटगंज से सटे जंगलों में शुक्रवार को लाखों का चूना लगाया था, इस दौरान ठगों ने दो लाख की मोटी रकम और बैग में रखे तीन मोबाइल और ज़रूरी दस्तावेज भी पार कर दिए थे, इस मामले में एड एसपी प्रतिपाल सिंह ने रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले की जानकारी दी है और बताया कि इस मामले में ग्राम मानिकपुर निवासी देबू पिता केशरी बहेलिया चौकी बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी 6 अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, जो जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे।  इस दौरान एसडीओपी नागेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी मौजूद रहे। 

          इस मामले में एड एसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से 30 हजार नगद सहित एक तलवार,5 चाकू के अलावा घटना में प्रयुक्त बुलेट वाहन एवम सफेद भेलवा फल, कथित नागमणि समेंत दूसरी सामग्री जपत की गई है।

          विदित हो कि शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने फरियादी टेलीकॉम इंजीनयर बी गौरव पिता बीजे राव उम्र 33 वर्ष निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़ की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रम 191/23 धारा 420,382,34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया था,और जल्द ही पूरे मामले की तहकीकात कर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है,जल्द ही बाकी 6 फरार आरोपियों के गिरफ्तारी की बात भी पुलिस कह रही है।इस मामले में मुख्य आरोपी के विरुद्ध अवैध रूप से मिले तलवार ,चाकू के बाद पृथक से  25 आर्म्स एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई है।

सफेद भेलवा बना कंटक

          दरअसल फरियादी अर्थराइटिस बीमारी का शिकार रहा है, किसी वैध ने जंगली फल सफेद भेलवां के उपयोग से बीमारी ठीक होने की बात कही थी, जिसके बाद से ही फरियादी सफेद भेलवां तलाश रहा था, तभी किसी से उसे आरोपी देबू बहेलिया की जानकारी मिली,जिसके बाद फरियादी आरोपी के सम्पर्क में आया,बताया जाता है कि आरोपी ने फरियादी को उमरिया बुला लिया और काले भेलवां पर चुना आदि लगाकर उसे सफेद कर फरियादी को दिखा दिया,बाद में मुख्यालय स्थित वार्ड 18 विकटगंज से सटे जंगल मे फरियादी को ले जाया गया और वही आरोपियों ने बैग में रखे दो लाख नगदी,तीन मोबाइल और ज़रूरी दस्तावेज पार कर घटना स्थल से चंपत हो गए,बाद में फरियादी कोतवाली पुलिस आया और पूरे मामले की लिखित शिकायत दी,जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।इस मामले में मुख्य सरगना देबू बहेलिया के अलावा फरार पांच आरोपी कटनी जिले से है,वही एक फरार आरोपी छतीसगढ़ अंबिकापुर से बताया जा रहा है।

       

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow