विप्रो की एकता दिखी ब्राह्मण सम्मेलन में

Apr 24, 2023 - 23:08
 0  104
विप्रो की एकता दिखी  ब्राह्मण सम्मेलन में

सनातन धर्म की रक्षा समाज का कल्याण और राष्ट्र का निर्माण है ब्राह्मणों का उद्देश्य  -दिलीप पांडे

उमरिया।  समूचे राष्ट्र को धर्म और अध्यात्म से जोड़कर सशक्त समृद्ध राष्ट्र निर्माण में माहिती भूमिका निभाने वाले ब्राह्मण समाज के सिरमौर भगवान परशुराम जी महाराज  के प्रकट उत्सव के अवसर पर मानपुर ब्राह्मण समाज द्वारा वृहद स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया l भगवान परशुराम ने कहा था सबसे बड़ा धर्म होता है और धर्म की रक्षा करने के लिए हम सनातनी अपने धर्म की ध्वज पताका को संपूर्ण ब्रह्मांड में विराजित करें l जब हमारा धर्म सशक्त और समृद्ध होगा तो निश्चित ही हमारे राष्ट्र का मस्तक पूरे विश्व में अलग ही देदीप्यमान रहेगाl समाज विविध वर्गों को संगठित करने वाला एक सूत्र है और इन समाजों को एक माला का आकार देने वाला धर्म होता है और धर्म से भी बढ़कर हमारा राष्ट्र होता हैl इसलिए हम सभी विप्र बंधुओं को अपने राष्ट्र को समृद्ध और सशक्त बनाते हुए अपने धर्म ध्वजा के माध्यम से राष्ट्र को उन्नत और विकसित करने में अपना योगदान देना चाहिएl

          इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शहडोल संभाग के कमिश्नर आदरणीय राजीव शर्मा ने अपना विस्तृत उद्बोधन विप्र समाज को दियाl भगवान श्री परशुराम जी के पूजन कार्यक्रम में शहडोल कमिश्नर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष संतोष उपाध्याय भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने समस्त विप्र समाज के साथ भगवान परशुराम का पूजन अर्चन किया l स्वस्तिवाचन के माध्यम से  छपरौड संस्कार केंद्र के ब्राह्मण पुत्रों ने अपनी मधुर वाणी से  प्रस्तुति दी l पूजन सम्मान और उद्बोधन के पश्चात भव्य शोभायात्रा के माध्यम से  यात्रा निकाली गई। समस्त विप्र बंधु राग द्वेष भूलकर राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को दरकिनार करते हुए एक सूत्र में बंध कर पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ समाज और राष्ट्र कल्याण के संदेश को लेकर मानपुर की गलियों में परशुराम जी के जयघोष के साथ निकलेl कार्यक्रम में मानपुर क्षेत्र के समस्त विप्र बंधु सम्मिलित हुए l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow