डेमू ट्रेन में लगी भीषण आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, ट्रेन से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान,सभी सुरक्षित
रतलाम । रेलवे स्टेशन रतलाम से इंदौर के लिए आज रविवार की सुबह निकली डेमू ट्रेन के डिब्बे में भीषण आग लग गई। जिसमे ट्रेन के 2 कोच में जैसे ही ट्रेन प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी वैसे ही ट्रेन के 2 कोच भीषण आग से प्रभावित हो गए और देखते ही देखते आग भीषण रूप ले ली। हालांकि हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर गए हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
घटना के संबंध जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना सुबह 7 बजे के लगभग की है। सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि घटना के लगभग 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। ट्रेन में आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और घबराकर कई यात्री ट्रेन से कूदने लगे हालांकि सभी यात्री सुरक्षित है।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रेन में सवार यात्री नीचे उतरकर प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन से पैदल ही 6 किलोमीटर दूर फोरलेन स्थित रत्नागिरी पहुंच रहे हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
Source : online.
What's Your Reaction?