भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव: सिंधी समाज ने प्रभात फेरी निकाल किया नगर कीर्तन, कल 23 को मनेगा चेटीचंड
उमरिया। पूज्य सिंधी पंचायत उमरिया के बैनर तले उमरिया शहर के सिंधी समाज ने हिंदू नव वर्ष व भगवान झूलेलाल जन्मोत्सव चेटीचंड से एक दिन पूर्व आज 22 मार्च को सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी में नगर कीर्तन हुआ,23 मार्च को भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव पर शहर में कई आयोजन होंगे।
पुराना पड़ाव से सुबह 5:30 बजे आरती के बाद प्रभात फेरी निकालकर नगर कीर्तन किया गया सिंध समाज के अलग-अलग लोगों के निवास व प्रतिष्ठान पर पहुंचकर प्रभात फेरी भगवान झूलेलाल की परंपरागत प्रार्थना पल्लव गाकर जनकल्याण की कामना की गई 22 मार्च को सिंध समाज की माताओं बहनों ने नगर में भव्य प्रभात फेरी निकाली और 23 मार्च को भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
23 मार्च को झूलेलाल जयंती पर आयोजन
उमरिया में पूज्य सिंधी पंचायत 23 मार्च गुरुवार को वरुण देव के अवतार भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड के रूप में मनाते हुए कई आयोजन करेगा। प्रातः 5 बजे सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर से प्रभात फेरी निकलेगी जिसके पश्चात प्रातः 8 बजे श्री झूलेलाल मंदिर से ही वाहन रैली प्रारंभ होगी, जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए भगवा ध्वज लेकर सिटी के कई इलाकों का भ्रमण करने के बाद वापस झूलेलाल मंदिर परिसर पहुंचेगी।
सुबह 11 बजे से झूलेलाल मंदिर में पूजन अर्चन व कृष्णा गार्डन में कीर्तन का आयोजन होगा। दोपहर 1 बजे से पूज्य सिंध पंचायत द्वारा आयोजित सामूहिक जनेऊ संस्कार कार्यक्रम होगा जिसके पश्चात महा प्रसादी भंडारा होगा, जिसमें धर्मप्रेमी महा प्रसादी का लाभ लेंगे। शाम 5 बजे नगर में स्थित श्री झूलेलाल मंदिर से भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा चल समारोह के रूप में शुरू होगी। यह शोभायात्रा गाँधी चौक ,पुराना पड़ाव , शिव टॉकीज रोड होते हुए खलेसर घाट पहुँचेगी जँहा पवित्र बहिराणा साहिब की ज्योत व भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा ।
What's Your Reaction?