Love Triengle: एक प्रेमिका के 2 प्रेमी, अचानक दोनो प्रेमी पहुंचे साथ तो प्रेमिका के छूटे पसीने, घबराकर कूद गई कुंए में, प्रेमियो की ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई

Jan 19, 2023 - 11:47
 0  70
Love Triengle: एक प्रेमिका के 2 प्रेमी, अचानक दोनो प्रेमी पहुंचे साथ तो प्रेमिका के छूटे पसीने, घबराकर कूद गई कुंए में, प्रेमियो की ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई

बैतूल।  मध्यप्रदेश में एक नाबालिक  युवती ने दो बॉयफ्रेंड बना रखे थे, मतलब इस त्रिकोणीय प्यार में दो युवक और एक युवती शामिल है। यह अजीबो गरीब वाक्या मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का है जहां एक युवती ने दो बॉयफ्रेंड बना रखे थे और दोनों सेवा वह अलग-अलग मिला करती रही है। लेकिन एक दिन ऐसा हुआ कि अपनी प्रेमिका से मिलने दोनों युवक बॉयफ्रेंड एक साथ उसके पास पहुंच गए। दोनों को एक साथ देख युवती घबराकर परेशान हो गई और जब उसे कुछ नहीं सुझा तो वह वहीं पास में बने कुएं में छलांग कर आत्महत्या का प्रयास किया है। इस दौरान जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते उन्होंने इस कांड के पीछे युवको को दोषी मान लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी।
          जानकारी के मुताबिक बैतूल जिले के बोरदेही थाना अंतर्गत ग्राम बिछुआ में एक  लड़की का दो युवकों के साथ अफेयर चल रहा था। लड़की दोनों बॉयफ्रेंड उसे से अलग-अलग बात करती और मुलाकात करती रही है। इस दौरान एक दिन दोनों बॉयफ्रेंड एक साथ उस लड़की से मिलने उसके घर पहुंच गए। जिसके बाद दोनों बॉयफ्रेंडों को एक साथ देख लड़की तो पहले घबरा गई और जब उसे कुछ नहीं सूझा तो वह घर के बगल में बने कुएं में छलांग लगा दी और आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस पूरे घटना को ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते इसके पहले ही उन्होंने उन दोनों युवकों और एक अन्य साथी को दोषी मान लिया और ग्रामीणों ने तीनों युवकों की जमकर पिटाई की है। उधर ग्रामीणों ने लड़की को कुंए से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

Source: online. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow