सड़क हादसे में युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
उमरिया। ताला मार्ग पर बरबसपुर के समीप रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहाँ तेज रफ्तार पल्सर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक पर एक युवक, एक युवती और करीब 5 से 6 साल का मासूम बालक सवार थे। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे 112 पुलिस वाहन की मदद से तत्काल जिला अस्पताल उमरिया भेजा गया। घटना स्थल पर देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गई।
हालांकि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, मगर स्थानीय सूत्रों के अनुसार घायल युवक की पहचान बरबसपुर से सटे गाड़ाबाह गांव निवासी केश बैगा के रूप में हुई है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?