सड़क हादसे में घायल रामदीन की मौत, दो फिलहाल इलाजरत

उमरिया। रविवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल रामदीन पिता लच्छू कोल निवासी वार्ड क्रमांक 5, गुरूहाई टोला की पाली अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। हादसे में घायल तीनों युवक एक ही वार्ड के निवासी थे और एक ही बाइक पर सवार थे। घटना रविवार को उस समय हुई जब शहडोल से उमरिया की ओर आ रहा ट्रक पाली मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार में था। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामदीन पिता लच्छू कोल, निगम पिता धनीराम कोल और अरविंद कुमार पिता बालमुकुंद विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीनों को तत्काल पाली अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार को रामदीन ने दम तोड़ दिया। बाकी दो घायलों का इलाज जारी है।युवक की मौत से पूरा परिवार सदमे में है, वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
What's Your Reaction?






