अंधीहत्या का पुलिस ने किया खुलासा

Jun 17, 2025 - 16:50
 0  69
अंधीहत्या का पुलिस ने किया खुलासा

मृतक की बहु ने ही दिया था घटना को अंजाम, पारिवारिक बजह एवं सम्पत्ति / जायदाद बना हत्या की बजह

उमरिया।  दिनांक 16.05.2025 को जिला के चौकी बिलासपुर थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बिरसिंहपुर निवासी चंद्रप्रकाश तिवारी उम्र 65 साल अपने घर की परछी में चारपाई पर लेटे हुये है , चारपाई के नीचे फर्श पर काफी खून पड़ा हुआ है चेहरे के उपर तकिया रखा हुआ है एवं सिर में चोट के घाव दिख रहे है, किसी के द्वारा दिनांक 15-16.05.2025 की दरम्यानी रात सोते समय धारदार चीज से बार कर उनकी हत्या कर दी गई है । रिपोर्ट पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित कर प्रारंभिक कार्यवाही शुरू की गई । घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान DIG शहडोल सुश्री सविता सोहाने, पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं अनु. अधि. पुलिस उमरिया द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये साथ ही बारीकी से साक्ष्य संकलन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

           प्रकरण की विवेचना, साक्ष्य संकलन एवं आसपास व अन्य लोगो से की गई पूछताछ से मृतक की बहु रंजना तिवारी के घटना कारित करने के प्रबल संभावना सामने आयी । जिस पर पुलिस टीम द्वारा संदेही रंजना तिवारी से बारीकी से पूछताछ की गई जिसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बतलाया गया कि उसके ससुर चंद्रप्रकाश तिवारी उम्र 65 साल द्वारा आपसी विवाद एवं पारिवारिक कारणो से उसको घर से निकाल दिया गया एवं अपनी सम्पत्ति देने से साफ इनकार कर दिया गया कि कुछ भी हो जाये मृतक अपनी शासन या किसी ओर को दान कर देगा परंतु अपनी बहु-बेटे को कुछ भी नही देगा । इस बात से द्वेष रखते हुये मामले की मृतक की बहु रंजना तिवारी जो कि इस बात के जानती थी कि मृतक घर के बाहर सोता है घटना दिनांक की रात अपने घर ग्राम बड़खेरा से ग्राम बिरसिंहपुर आयी और कुल्हाड़ी से वार कर मृतक की हत्या कर बाद कुल्हाडी एवं घटना के दौरान टूटी चूड़ियो के रास्ते में बन्ना नाला में फेंक दी । महिला आरोपी रंजना तिवारी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी एवं टूटी चूड़ियो के टुकड़े काफी प्रयास से बरामद किये गये । मामले में आरोपियों के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।।

          उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उनि बालेन्द्र शर्मा व चौकी प्रभारी बिलासपुर उनि कोमल दीवान एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow