बारात जा रहा सायकल सवार बाइक से भिड़ा,मासूम समेत चार घायल

उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत मंसूरी पेट्रोल पम्प के पास हाइवे पर अनियन्त्रित बाइक और साईकल की भिड़ंत हुई है,इस हादसे में सायकल सवार सिया लाल बैगा पिता मिलानी बैगा उम्र 45 वर्ष एवम मासूम पुत्री प्रीति बैगा उम्र 10 वर्ष निवासी लोरहा के साथ दो अन्य बाइक सवार भारत सिंह पिता फूल सिंह उम्र 30 वर्ष एवम लक्ष्मण पिता फूल सिंह कोल उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी चंदिया घायल बताये जा रहे है।
हादसे के बाद चारों घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है,जहां चारों घायल इलाजरत है।देर शाम करीव 7 बजे हुए इस हादसे में घायल सायकल सवार अपनी पुत्री को लेकर ग्राम मझगवां स्थित किसी विवाह कार्यक्रम में जा रहा था,उसी दौरान चंदिया से उमरिया आ रही अनियन्त्रित बाइक से भिड़ंत हो गई,जिससे तीनो घायल हुए है।घटना के बाद मौके पर सिविल चौकी पुलिस भी पहुंची है और घायलों को त्वरित इलाज के लिए रवाना किया है।
What's Your Reaction?






