रावर्ट वाड्रा का बयान घोर आपत्तिजनक- सांसद मनोज तिवारी

अल्प प्रवास पर उमरिया पहुंचे सांसद मनोज तिवारी का भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने किया स्वागत
उमरिया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद और भोजपुरी फिल्मी दुनिया के मशहूर कलाकार मनोज तिवारी अल्प प्रवास पर उमरिया के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल, वरिष्ठ नेता मिथलेश मिश्रा, राजेंद्र तिवारी, महामंत्री दीपक छतवानी, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष नीतू सिंह ने स्वागत किया है।
भाजपा कार्यालय भरौली में सांसद मनोज तिवारी के द्वारा भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल के द्वारा उमरिया जिले के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है। श्री अग्रवाल ने सांसद मनोज तिवारी को बताया कि जिले में रोजगार के नाम पर कोल माइंस संचालित है। इसके अलावा सीएसआर मद को लेकर चर्चा की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष ने सांसद मनोज तिवारी को उमरिया जिले में एक कार्यक्रम बनाकर उमरिया आने का न्योता दिया है, जिस पर सांसद ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही उमरिया जिले के लिए एक कार्यक्रम देंगे।
इसके अलावा पत्रकारों के सवालों का भी सांसद मनोज तिवारी ने जवाब दिया है। हाल ही में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के सवाल का जवाब देते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका माकूल जवाब देंगे, इसकी पूरी रणनीति तैयार हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने जल सिंधु समझोता रद्द करने सहित कई ऐसे निर्णय लिए हैं जिससे पाकिस्तान बिलबिला गया है। रावर्ट वाड्रा के द्वारा की गई टिप्पणी पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी टिप्पणी बेहद शर्मनाक है जिसकी वह कड़ी निंदा करते हैं।
सांसद मनोज तिवारी के अल्प प्रवास आगमन के दौरान भाजपा कार्यालय में भाजपा के नेता अशोक तिवारी, विष्णु भारती, कार्यालय मंत्री विनय मिश्रा, सुमित गौतम, सुशील गौतम, नगर परिषद चंदिया अध्यक्ष सोहन कोल, सोशल मीडिया सेल के नितिन बासनी सहित अन्य कार्यकर्ता और मीडिया के बंधु उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






