बांधवगढ़ में बनेगा संत सेन जी महाराज का स्मारक

25 अप्रैल को संस्कृत पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी करेंगे भूमि पूजन
उमरिया। संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती को भव्यता के साथ मनाने को लेकर भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुखराज राठौर के नेतृत्व में मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश सेन जी के निवेदन पर 25 अप्रैल को संस्कृत पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी जी करेंगे भूमि पूजन विदित हो कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा सेन समाज के लिए ग्राम ताला में 2 एकड़ भूमि आवंटित की है जिसका भूमि पूजन मध्य प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा किया जाएगा। पूरे भारतवर्ष में 25 अप्रैल को सेन जी महाराज की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जायेगी है।
इस कार्यक्रम में भारत के कोने-कोने से सेन भक्त उमरिया पहुंच रहे हैं, संसद प्रतिनिधि रूपेश सेन दमोह, सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, सभी सभी जगह से सेन समाज के भक्तजन उमरिया पहुंच रहे हैं।
What's Your Reaction?






