सड़क हादसा : हाइवा और बाईक भिड़ंत में साफ हुआ मामला

Apr 8, 2025 - 23:26
 0  182
सड़क हादसा : हाइवा और बाईक  भिड़ंत में साफ हुआ मामला

उमरिया। मानपुर विधानसभा मुख्यालय के ग्राम गोवर्दय में सोमवार की शाम हुए सड़क हादसे में राजकुमार नामक युवक की मौत से क्षेत्र गमगीन था, जहां क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त थी किसी ने कहा की ट्रक ने युवक को पीछे से ठोकर मार दिया तो किसी ने कहा की ट्रक और मोटर साइकल की आमने सामने भिडंत हुई।   इसी बीच पास में ही लगे सीसी टीवी कैमरे से मामला साफ हुआ जिसमे देखा गया की ट्रक चालक तो अपने साइड में था लेकिन मोटरसाइकल सवार ओभर टेक के चाकर में निपट गए वहीं वीडियो देखने से साफ दिख रहा है की ट्रक के बगल से मृतक की मोटर साइकल गुजर रही वहीं सामने से अचानक एक मोटर साइकल अचानक आ धमकी और दोनो में जोरदार भिडंत हो गई।

          उक्त दोनो मोटरसाइकल सवार सम्हल पाते की भिडंत होने के बाद एक सड़क किनारे जा गिरा तो दूसरा मोटर साइकल सवार बगल से गुजर रहे ट्रक के पहियों के संपर्क में आ गया, जिस कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई।  मामले की सूचना मिलते ही मानपुर थाना प्रभारी दल बल के। साथ मौके पर पहुंचे और संबंधित ट्रक को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच कर विधिवत कार्यवाही की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow