जिला खाद्य अधिकारी के बिगड़े बोल, खरीदी केंद्र प्रभारियों के साथ की बद्तमीजी, शिकायत हुई कलेक्टर सहित भोपाल
उमरिया । जिले में खाद्य विभाग के प्रभार का निर्वहन कर रहे जिला खाद्य अधिकारी द्वारा इन दिनों किस बात की सख्ती धान खरीदी प्रभारियों के साथ दिखाई जा रही सख्ती इतनी की मौके पर अधिकारी अपने शब्दों की मर्यादा को पार करते हुए जब निकली तो उसकी शिकायत भी वरिष्ठ अधिकारी यानी जिला कलेक्टर उमरिया को दी गई
मौजूदा सरकार में पार्टी के जिम्मेदार ने ही इस बात की लिखित शिकायत
जिला खाद्य अधिकारी के इस बर्ताव की शिकायत मौजूदा भाजपा सरकार में भाजपा पार्टी के एक सिपाही ने जिला कलेक्टर उमरिया से की है एक तरफ कर्मचारियों और सहयोगियों से तालमेल बना कर काम करने की नसीहत मौजूदा सरकार में बैठें जिम्मेदार दें रहे है लेकिन दूसरी तरफ एक अधिकारी ये रवैया कुछ और तस्वीर बया कर रही है।
आखिर नाराजगी की असली वजह क्या रही
सूत्र बताते है कि आचनक देर शाम निरीक्षण पर पहुंची जिला खाद्य अधिकारी ने धान खरीदी प्रभारियों से अपने ऑफिस आने के लिए कहा और जब उत्तर संतोष जनक नहीं मिला तो अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए सहकारी कर्मचारियों के साथ बात की गई।
क्यों अपने भाषा की मर्यादा भूल रहे है जिले के जिम्मेदार अधिकारी
प्रकृति की मार को झेलने के बाद क्या अब धान खरीदी प्रभारियों को इस तरीके से अपमानित और जलील अपने ही अधिकारी से होना पड़ेगा? आखिर बार बार जिम्मेदार अपनी मर्यादा को कैसे भूल जाते है।
What's Your Reaction?