*दोस्तों के साथ घर से गए बारहवीं के छात्र की दर्दनाक मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Nov 7, 2024 - 22:32
 0  126
*दोस्तों के साथ घर से गए बारहवीं के छात्र की दर्दनाक मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

दोस्तो के साथ घर से निकले छात्र सौरभ पिता श्यामलाल चौधरी उम्र 17 वर्ष निवासी कुदरी की संदिग्ध और दर्दनाक मौत के बाद आज गुरुवार को अश्रुपूरित आंखों से परिवारजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। 

          दरअसल मंगलवार यानी दो दिन पहले 5 नवम्बर को गांव के ही कुछ साथी धान गहाई के नाम से मृतक को घर से लेकर गए थे, मृतक की बहन सावित्री चौधरी का कहना है कि उस दौरान भाई को ले जाने के लिए उन गांव के लड़कों को हमने मना भी किया था, परन्तु वो नही माने, और उसे ले गए।  बहन सावित्री की माने तो भाई के घर से जाने के बाद कुछ ही देर में वन बेरियर के पास लहूलुहान हालत में भाई मिला था।  जिसे आननफानन में अस्पताल ले जा रहे थे, परन्तु वो रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।  चार बहनों में एकलौते भाई की संदिग्ध घटना के बाद दर्दनाक मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा है, वही ग्रामीण भी इस दर्दनाक हादसे से शोकककुल है।  मृतक के बड़े पिताजी के पुत्र सुरेश चौधरी ने बताया कि भाई के साजिशन हत्या होने की आशंका है, जिसे सड़क हादसा बताया जा रहा है।

          इस पर विधिसंगत जांच कराई जाए।  इंदवार पुलिस इस मामले में ज़रूरी कार्यवाही कर मर्ग आदि कायमी की है,और घटना सम्बन्ध में आवश्यक तफ्तीश कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow